संभल, दिसम्बर 23 -- संभल। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा तैयार किए गए अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति उद्यान पार्क में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में श्रद्धेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में स्थापित की जा रही। स्मृति पट्टिका को पार्क में लगाया जा रहा है। जिसमें उनका गीत 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं। गीत नया गाता हूं' लिखा है। नगर पालिका की ओर से पार्क को आकर्षक रूप देने के साथ-साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार यह स्मृति उद्यान केवल एक पार्क नहीं बल्कि संभल के ऐतिहासिक और राजनीतिक गौरव का प्रतीक है। वर्ष 1970 में अटल बिहारी वाजपेयी...