वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पांडेयपुर स्थित ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) मेडिकल कॉलेज को लखनऊ स्थित अटल बिहार वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी से औपचारिक रूप से संबद्धता मिल गई है। इससे मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों को मजबूती मिली है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमबीबीएस की 50 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। मेडिकल कॉलेज में कॉर्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ईएनटी, नेत्र, बाल रोग, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपैडिक सहित अन्य विभागों में अभी तक 42 फैकल्टी की नियुक्ति पूरी हो चुकी है। वहीं 22 फैकल्टी की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। मेडिकल छात्रों के प्रैक्टिकल के लिए बीएचयू से दो डेड बॉडी (शव) भी उपलब्ध कराया गया है। इससे एनाटॉमी सहित अन्य विषयों की प्रायोगिक...