लातेहार, दिसम्बर 26 -- लातेहार,हिटी। भाजपा जिला लातेहार तत्वाधान में सोमवार को सुशासन दिवस के मौके पर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। भाजपा कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई7 इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उनके राष्ट्र-निर्माण में दिए गए अविस्मरणीय योगदान को याद किया गया। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि अटल जी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आशा, विश्वास और आदर्शों के प्रतीक थे। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन, विकास, एक भारत-श्रेष्ठ भारत और परमाणु शक्ति के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित की। वक्ताओं ने कहा कि वाजपेयी जी के वि...