लखनऊ, नवम्बर 25 -- अटल बिहारी वाजपेयी डिग्री कॉलेज में विकास बनेगा आधुनिक सभागार व कक्ष राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा एवं महापौर ने किया भूमि पूजन लखनऊ। प्रमुख संवाददाता इस्माइलगंज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में मंगलवार को शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कॉलेज परिसर में दो नई शैक्षिक कक्षाओं और एक सभागार के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास और भूमि पूजन पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता महापौर सुषमा खर्कवाल ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, फैकल्टी सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। शिलान्यास के दौरान अपने संबोधन में डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किसी भी सम...