हाथरस, दिसम्बर 25 -- सादाबाद संवाददाता। सादाबाद इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा वाजपेयी जी के छविचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने अटल जी के राष्ट्र के प्रति अतुलनीय योगदान को स्मरण किया तथा छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। प्रवक्ता मेवाराम ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे महान राजनेता, ओजस्वी वक्ता, संवेदनशील कवि तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले दूरदर्शी नेता थे। उनका संपूर्ण जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि "अटल बिहारी वाजपेयी जी ...