लोहरदगा, दिसम्बर 24 -- कुडू, संवाददाता।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उनकी स्मृति में सुशासन दीपक प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन लोहरदगा के कुडू बस स्टैंड में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा कुडू मंडल अध्यक्ष कृष्णा मोदी ने किया। उपस्थित जनसमूह ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कृष्णा मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन सुशासन, राष्ट्रसेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित रहा। उनके विचार आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं। कार्यक्रम के दौरान कुडू प्रखंड के सभी बूथों पर अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया गया। साथ ही सभी बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे जन-जन तक अटल जी...