लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- गोला गोकर्णनाथ। कृषक समाज इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन एवं विचारों पर तहसील स्तरीय निबंध प्रतियोगिता व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य प्रतियोगिता में कृषक समाज इंटर कॉलेज के हृदय से सक्सेना ने प्रथम, पब्लिक इंटर कॉलेज के सत्यांशु वर्मा ने द्वितीय तथा लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के मुजफ्फर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में विद्या निकेतन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की नैंसी वर्मा प्रथम, कृषक समाज इंटर कॉलेज की राधा सिंह द्वितीय तथा पब्लिक इंटर कॉलेज की डाली चौधरी व अर्शिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल ...