मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रो. एसएन चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतिभागियों ने अपने भाषणों में वाजपेयी जी के राष्ट्र निर्माण, आर्थिक सुधार, विदेश नीति, सामाजिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण में योगदान पर विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने कहा कि वाजपेयी जी का नेतृत्व, संवाद कौशल और राष्ट्र के प्रति समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। छात्रा पलक जैन ने बताया कि वाजपेयी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन से राष्ट्रसेवा की शुरुआत की।कार्यक्रम के समापन पर संस्थापक चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने विभाग की सराहना करते हुए कहा ...