जौनपुर, दिसम्बर 24 -- जौनपुर, संवाददाता। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर प्रशासन गांव की ओर-2025 कार्यक्रम के तहत कलक्ट्रेट सभागार में पांचवां सुशासन सप्ताह-2025 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी पद पर रहते हुए अधिकारी यदि स्वयं को आम नागरिक की तरह समझकर समस्याओं का निस्तारण करें, तो वही सच्चा सुशासन है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं अपर जिलाधिकारी अजय अंबष्ट तथा रामअक्षयवर चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान तहसील मड़ियाहूं के ग्राम मढ़ी निवासी बसंती पटेल को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये का चे...