धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी की पूर्व संध्या पर भाजपा की ओर से जिला कार्यालय में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने की। वहीं रणधीर वर्मा चौक पर सदर मंडल व बरटांड़ मंडल के संयुक्त तत्वावधान में दीपोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप धनबाद विधायक राज सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का राष्ट्र के प्रति अतुलनीय समर्पण, दूरदर्शी नेतृत्व एवं प्रेरणा...