शाहजहांपुर, अक्टूबर 9 -- शाहजहांपुर। अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में बहुप्रतीक्षित शाहजहांपुर महोत्सव का आज शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में शहर की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया है। शुभारंभ के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इसके बाद विशेष कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी। दोपहर बाद इंटर कॉलेज समूह नृत्य प्रतियोगिता में युवाओं की प्रतिभा देखने को मिलेगी। शाम को कवि सम्मेलन और शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मुख्य आकर्षण रहेगा। शहर के लोग उत्साह के साथ इस सांस्कृतिक उत्सव का इंतजार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...