बिजनौर, जून 24 -- कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा रैली का आयोजन किया गया I भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व, दर्शन, आदर्श एवं उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान करने हेतु प्रेरित करना है जिसमें सैकड़ो छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. लोकेश कुमार अग्रवाल रहे I इस अवसर संस्था निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष के अंतर्गत इस प्रकार के कार्यक्रम अवश्य आयोजित होते रहने चाहिए। इन कार्यक्रमों से परस्पर प्रेम और एकता भावना की प्रेरणा मिलती रहती है I...