आगरा, अक्टूबर 13 -- अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आगरा कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन आगरा। आगरा कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। श्री अटल बिहारी वाजपेई-एक प्रेरक व्यक्तित्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन एनसीसी आर्मी विंग की ओर से किया गया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सीके गौतम, मुख्य अतिथि डॉ. तरुण शर्मा ने किया। डॉ. तरुण शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति की तरह ही अटल बिहारी वाजपेई का व्यक्तित्व महान और विराट है। वह भारतीय राजनीति के क्षितिज में चमकने वाले ध्रुव तारा थे। उन्होंने कहा कि अटल जी वाकपटु और सकारात्मक व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी समझौता नहीं किया और यही कारण था कि अपनी पहली सरकार को सिर्फ एक वोट के अल्पमत से गिरने से बचाने के लिए सौदेबाजी नहीं की। अटल जी के व्यक्तित्...