गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। डीडीयू के मिशन मालवीय टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर एवं विधि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विधि विभाग के अध्यक्ष एवं विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. जितेंद्र मिश्र और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर शैलेश सिंह व डॉ. मनीष राय उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. अमोद कुमार राय ने कार्यक्रम के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता प्रो. जितेंद्र मिश्रा ने अटल जी के व्यक्तित्व के विराट पक्षों को सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया। प्रो चंद्रशेखर ने अटल जी की मजबूत विदेश नीति एवं रक्षा नीति का विशेष रूप से उल्लेख किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को अ...