पटना, दिसम्बर 26 -- पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने 'जय जवान जय किसान', अटल बिहारी वाजपेयी ने 'जय विज्ञान' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जय अनुसंधान' का नारा देकर देश को विकास की नई दिशा दी। जो भारत को प्रगति के शिखर तक ले जाएगा। ये बातें गुरुवार को कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने तकिया पर स्थित आमंत्रण हाल में आयोजित भारतीय लोक संघर्ष समिति की 16वीं वर्षगांठ सह सम्मान समारोह में कहीं। उक्त समारोह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम समर्पित रहा। कृषि मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय और दूरदर्शी नेता थे। उन्होंने राष्ट्र निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। दियारा में सीएम के पिता के नाम आयुर्वेद कॉलेज खोलने की मांग : भारतीय लोक संघर्ष समिति के सदस्यों ने कृषि मंत्री रामकृपाल से दियारा क्षेत्र मे...