एटा, दिसम्बर 29 -- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती उपलक्ष में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन एक रिजॉर्ट में हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा में ही नहीं, बल्कि विपक्ष में भी लोकप्रिय नेता थे। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से आह्वान किया कि एसआईआर का द्वितीय चरण प्रारंभ हो चुका है। इसमें जो भी वोट छूट गए हैं। उन्हें बनवाने का प्रयास करें। कार्यकर्ता एसआईआर के द्वितीय चरण को भी सफल बनाने के लिए की जान से जुट जाएं। कार्यक्रम में विधायक संजीव दिवाकर, राजेश वार्ष्णेय, रविंद्र सिंह, पम्मी ठाकुर, रमेश पाल सिंह, रामजीलाल राजपूत, संजीव वर्मा, मोनी गुप्ता, आदित्य मित्तल, अवागढ...