फरीदाबाद, सितम्बर 6 -- बल्लभगढ़, अशोक जैन। यमुना के आसपास के ग्रामीणों को आंखों की बीमारी और ऑपरेशन कराने के लिए दूरदराज के निजी और सरकारी अस्पताल जाना नहीं होगा। अब छायंसा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में ही वह अपनी आंखों का इलाज और ऑपरेशन करा पाएंगे। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से तैयारी अंतिम चरण में है। प्रबंधन की माने तो ऑपरेशन थियेटर तैयार हो चुका हैं और जांच आदि के लिए मशीनरी का भी प्रबंध किया जा चुका है। दवाइयां भी मंगा ली गई हैं। प्रबंधन का दावा है कि उम्मीद है कि अक्तूबर से अवश्य ही कॉलेज परिसर में आंखों का इलाज व ऑपरेशन की सुविधा मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी। कॉलेज प्रबंधन की माने तो कॉलेज परिसर में आंखों के इलाज के लिए ओपीडी चल रही है। जिसमें करीब 20-25 प्रतिदिन आ रहे हैं, लेकिन आंखों के ऑपरेशन के लिए मरीज को बी.के अ...