पटना, दिसम्बर 17 -- बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद की बैठक विद्यापति मार्ग स्थित पर्षद कार्यालय में संपन्न हुई। अध्यक्षता पर्षद के अध्यक्ष प्रो.रणवीर नंदन की ओर से की गई। बैठक में अगले दो महीने में मठ-मंदिरों में किए जाने वाले विभिन्न आयोजनों पर चर्चा की गई। बैठक में धार्मिक न्यास पर्षद ने अपने सभी पंजीकृत मठ मंदिरों में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को प्रखरता दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया। इस दिन मठ-मंदिरों को 1001 हनुमान चालीसा, कबीर वाणी का पाठ कर उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक पार्षद के सदस्य आनंद कुमार को बनाया गया है, जबकि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को मठ-मंदिरों में आध्यात्मिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके संयोजक पर्षद सदस्य सायण कुणाल के बनाया ...