मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- कुंदरकी ब्लॉक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कुंदरकी ब्लॉक में जरूरतमंदों की मदद की गई। बढ़ती सर्दी को देखते हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पति गुलाम जिलानी,मंडल प्रभारी संजय कश्यप, पूर्व मंडल प्रभारी रमन भूषण, चेयरमैन पति मेहंदी हसन, इरशाद खान तथा एसडीएम विनय कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को जनकल्याण की दिशा में प्रेरणास्रोत बताया। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित, सादगी और सामाजिक सरोकारों को समर्पित रहा। उनके जन्मदिवस पर जरूरतमंदों की सहायता करना उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का सार्थक प...