हाथरस, दिसम्बर 20 -- अटल बिहारी की जन्म शताबदी पर होगा जिला स्तरीय बालिका कबड्डी का आयोजन -(A) अटल बिहारी की जन्म शताबदी पर होगा जिला स्तरीय बालिका कबड्डी का आयोजन हाथरस। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 22 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से सब जूनियर जिला स्तरीय कबड्डी बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है, प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...