मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। परतापुर स्थित उद्योगपुरम औद्योगिक क्षेत्र में अटल फंड योजना के तहत विकास कार्य होंगे। इसके लिए शनिवार को उद्योग मंदिर में परतापुर इंडस्ट्रियलिस्ट स्टेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ यूपीसीडा के अफसरों ने चर्चा की। अफसरों ने कहा कि अटल फंड योजना से औद्योगिक क्षेत्र में नाले-नाली, सड़कें, विद्युत पोल, हाईमास्क लाइटें आदि के कार्य होंगे। टेंडर जारी हो चुके है, जल्द कार्य शुरू होंगे। इसके बाद उद्योगपुरम वर्ल्ड क्लास औद्योगिक क्षेत्र होगा। शनिवार को यूपीसीडा कानपुर से आए जीएम पीके कौशिक, आरएम मेरठ राकेश झा, डीजीएम आरएस यादव गाज़ियाबाद, सीनियर मैनेजर आशीष तोमर कानपुर एवं उद्योगपुरम के उद्यमी गोष्ठी में मौजूद रहे। उद्यमी निपुण जैन ने कहा कि टेंडर होने के काफ़ी समये बाद भी अभी तक कोई भी ...