बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली। प्रेम सुरेश फाउंडेशन की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आयोजित अटल प्रेरणा महोत्सव के साप्ताहिक कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में एसएसवी इंटर कॉलेज और एसएसवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने काव्य पाठ, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता आदि में सहभागिता की। विद्यार्थियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि अनिल कुमार एडवोकेट ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्र प्रेम, संस्कार एवं प्रेरणा का संचार करते हैं। फाउंडेशन अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ और प्रभावशाली कवि थे। महासचिव अंजलि शर्मा ने कहा कि अटलजी के व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन शब्...