शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह समिति की बैठक डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पुस्तकालय एवं जन प्रतीक्षालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रेक्षागृह के बेहतर संचालन, सुविधाओं के विस्तार और आय बढ़ाने को लेकर निर्णय लिए गए। डीएम ने निर्देश दिए कि अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह का संचालन सुदृढ़ करने के लिए इसे पुनः पांच लाख रुपये के बेस प्राइस पर टेंडर कराया जाए, जिससे पारदर्शी व्यवस्था के साथ राजस्व में वृद्धि हो सके। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रेक्षागृह में अतिरिक्त एयर कंडीशनर लगाए जाने के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रमों के दौरान लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने 110 किलोवाट क्षमता का ...