मुरादाबाद, फरवरी 23 -- मंडल के अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक मुरादाबाद जनपद के बच्चों की परीक्षा चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में कराई गई। परीक्षा में 106 बच्चे गैरहाजिर रहे। अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार महतो ने बताया कि कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत 978 बच्चों के सापेक्ष 913 उपस्थित हुए, जबकि कक्षा नौ के लिए प्रवेश परीक्षा पंजीकृत 523 में से 482 बच्चों ने दी। कक्षा छह में 65 जबकि कक्षा नौ की परीक्षा में 41 बच्चे गैरहाजिर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...