नई दिल्ली, अगस्त 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अटल पेंशन योजना (एपीवाई)में बीते वित्तीय वर्ष (2024-25) में 1.17 करोड़ अधिक सदस्य जुड़े हैं, जिसमें महिलाओं की हिस्सेदारी 55 फीसदी रही है। सोमवार को एपीवाई के वार्षिक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन एस रामन्न ने कहा कि योजना से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या तेजी से बढ़ रही है क्योंकि योजना सामाजिक सुरक्षा की गारंटी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त तक योजना में कुल नामांकन 8.11 करोड़ को पार कर गया है। इसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों का काम बेहद उत्कृष्ट रहा है। एपीवाई ने आज ग्रामीण, महिला और युवा वर्ग में विशेष लोकप्रियता हो रही है। बैंक और डाकघरों के सहयोग से प्रत्येक पात्र नागरिक को योजना से जोड़कर उन्हें सुर...