सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। जिले के महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अटल पेंशन योजना को लेकर महत्वपूर्ण सवाल उठाए। तारांकित प्रश्न संख्या 12 के तहत उन्होंने माननीया वित्त मंत्री से पूछा कि देश में अब तक इस योजना के कितने लाभार्थी बने हैं, साथ ही पिछले पांच वर्ष में बिहार में हुए नये नामांकनों का विवरण भी मांगा। सांसद सीग्रीवाल ने विशेष रूप से यह जानना चाहा कि क्या बिहार में APY के तहत महिलाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है और यदि हां, तो उसके विस्तृत आंकड़े क्या हैं। सांसद के सवालों का जवाब देते हुए माननीया वित्त मंत्री ने बताया कि अटल पेंशन योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी। 31 अक्टूबर 2025 तक देशभर में कुल 8 करोड़ 34 लाख 13 हजार 738 लोगों ने इस योजना में नाम...