हापुड़, अक्टूबर 8 -- स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में प्रदेश सरकार ने पहल की है। इसलिए जिलों में स्वदेशी मेले लगाने का निर्णय लिया गया है। हापुड़ जिले के अटल पार्क में यह स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें खानपान के स्टॉल के साथ-साथ हैंडलूम, स्वदेशी उत्पाद आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे। बुधवार शाम को स्वदेशी मेला के लिए दिल्ली-गढ़ रोड पर स्थित अटल पार्क का जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने निरीक्षण किया। पार्क में मिली खामियों को दूर करने के नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बुधवार शाम जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम अचानक से दिल्ली-गढ़ रोड पर आर्यनगर के सामने स्थित अटल पार्क में पहुंचे। डीएम जब पार्क में पहुंचे तो वहां पर काफी लोग टहल रहे थे। डीएम और सीडीओ को देखकर लोग उनके पास पहुंच गए। मिट्ठन ल...