गोपालगंज, फरवरी 14 -- विजयीपुर थाने के कोरेया गांव में दो दिसंबर 2021 को हुई थी अटल पांडेय की हत्या बचाव पक्ष की ओर से साक्ष्यों को लेकर खड़े किए गए कई गंभीर सवाल गोपालगंज,विधि संवाददाता । विजयीपुर के छात्र अटल पांडेय हत्याकांड में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -10 मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार को पूरी हो गई । आरोपित राकेश यादव और सिकंदर मांझी पर 18 फरवरी को न्यायालय का फैसला आने की संभावना है। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से साक्ष्यों को लेकर कई सवाल खड़े किए गए। बचाव पक्ष के वरीय अधिवक्ता रामनाथ साहु ने कहा कि सिकंदर मांझी पर आरोप है कि जगदंबा पांडेय को चाकू से मारा। लेकिन, कोर्ट में साक्ष्य देने जगदंबा पांडेय नहीं आए। आरोपितों को भी घटना में गंभीर चोटें लगी थीं। लेकिन कांड के अनुसंधान ने इसे जाहिर नहीं किया। जबकि तीन जि...