पटना, दिसम्बर 15 -- पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटल पथ पर इंद्रपुरी के पास सोमवार की देर रात स्कूटी और बुलेट के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दंपती घायल हो गए। घायलों में पति की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि पत्नी को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया। ट्रैफिक प्रभारी थानेदार ने बताया कि पटना सिटी निवासी नीरज कुमार अपनी पत्नी के साथ सोमवार की देर रात स्कूटी से घर जा रहे थे। इसी दौरान इंद्रपुर के पास सामने से आ रही बुलेट ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन समेत सड़क पर गिर गए। घटना के बाद बुलेट सवार अपना बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस बाइक को जब्त कर फरार चालक की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...