पटना, नवम्बर 12 -- अटल पथ पर बुधवार की शाम एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी के पास शाम करीब छह बजे की है। उसकी पहचान इंद्रपुरी रोड नंबर-11 निवासी मनोरमा देवी के रूप में हुई। वह बोरिंग रोड इलाके में घरेलू चौका-बर्तन का काम करती थीं। जानकारी के अनुसार, मनोरमा देवी रोज की तरह बुधवार को काम खत्म कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान अटल पथ पार करते वक्त दीघा की ओर से आर ब्लॉक की दिशा में जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला करीब 30 मीटर दूर तक सड़क पर घसीटती चली गईं। इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, हालांकि अस्पताल जाने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं गुस्से में स्थानीय लोग हल्का हो हल्ला किया, लेकिन पुलिस को आने पर सभी श...