लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता एक व्यक्ति किस तरह पीड़ा को उल्लास में बदल सकता है, यह अटल बिहारी वाजपेयी से सीखना चाहिए। आप हार का जश्न मनाओ, जीतने वाला हार जाता है। ये बातें हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर साइंटिफिक कन्वेशन सेंटर में हुए काव्य समागम में कहीं। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि मेरा तो अटल जी से पुराना रिश्ता रहा है। अटल जी बलरामपुर से चुनाव जीते और मेरा ससुराल बलरामपुर है तो रिश्ता हो गया न। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि अटल जी पीड़ा को जश्न और उल्लास में बदल देते हैं। एक बार मुझे आडवाणी जी ने बताया कि जब हमारे दो ही सांसद थे तो अटल जी से कहा कि अब क्या किया जाए, तो अटल जी मुस्कुराए और कहा कि कुछ न करो, चलो फिल्म देखा जाए। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति पीड़ा को खुशी में बदल दे उसे कोई...