पाकुड़, दिसम्बर 29 -- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर आज पाकुड़ में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अशोक भगत शामिल हुए। इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक भगत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को सिर्फ सरकार नहीं दी, बल्कि मजबूत सोच और दूरदृष्टि दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अटल जी की दूरदर्शिता का जीवंत उदाहरण है, जिसने गांवों को शहरों से जोड़कर ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल दी। अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिसफीका हसन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में मर्यादा, संवाद और सहमति की मिसाल थे। उन्होंने विरोधियों को भी सम...