लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की अटल नगर आवासीय योजना में भवनों के लिए पंजीकरण अब 2 दिसम्बर, 2025 तक कराया जा सकेगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जन सामान्य की सुविधा के लिए पंजीकरण की अवधि बढ़ा दी है। पंजीकरण सिर्फ एलडीए की वेबसाइट से ही कराया जा सकेगा। इसके लिए भवन के अनुमानित मूल्य की 05 प्रतिशत धनराशि बतौर पंजीकरण शुल्क जमा करनी होगी, जोकि आरक्षित वर्ग के लिए 2.5 प्रतिशत होगी। भवनों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि देवपुर पारा की अटल नगर आवासीय योजना में अल्प एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए 12 से 19 मंजिल के 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैट्स हैं। इनमें से 1,832 भवन 01 बीएचके और 664 भवन 02 बीएचके के हैं। ये भवन 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.