हापुड़, दिसम्बर 25 -- हापुड़। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या को भाजपाईयों ने गढ़ रोड स्थित अटल पार्क पर उनकी प्रतिमा पर साफ सफाई की। इसके बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवल्लित कर उन्हें नमन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे। उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि पक्ष के साथ-साथ हर विपक्षी में उनका हृदय से आदर करता था। विपक्ष में रहते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अटल जी को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश भेजा था। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह हर दिल पर राज करते थे। शारदा ने कहा कि वह भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे,...