सीतापुर, दिसम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर जिले के कई स्थानों का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके अनुसरण की प्रेरणा ली गई है। महोली के किसान इण्टर कॉलेज बडागांव अटल जयंती कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामकिशोर द्विवेदी व अन्य अध्यापकों ने अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शिक्षको ने उनके व्यक्तित्व और देश के प्रति किये गए कार्यों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। छात्रों ने कविता पाठ किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके साहसिक निर्णयों का ही परिणाम है कि देश दूसरा परमाणु परीक्षण कर रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बना। इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद, संजय कुमार, सतीश शुक्ला, श्यामकिशोर मिश्र ...