बलिया, जनवरी 1 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। डुमरियागंज से सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के वो अजातशत्रु हैं, जिन्होंने चुनौतियों से कभी भी हारना नहीं सीखा। तमाम विपरीत परिस्थितियों और अमेरिका के भारी दबाव के बाद भी उन्होंने 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण कर बता दिया था कि भारत किसी के आगे झुकने वाला नहीं है। जगदम्बिका पाल बुधवार को नगर के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह के तहत आयोजित 'अटल स्मृति सम्मेलन' में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कहा कि अटल जी की स्मृति में कुछ दिन पहले ही लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है। उनके नेतृत्व में भारत विश्व...