मैनपुरी, दिसम्बर 28 -- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को करहल विधानसभा का सम्मेलन चौ. नत्थू सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथिया के रूप में एमएलसी आशू यादव ने भाग लिया। सम्मेलन में एमएलसी आशू यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को नई दिशा दी। अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनेता ही नहीं बल्कि युग पुरुष थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। उन्होंने देश सेवा का प्रण लिया था जो आज के राजनीतिक और युवाओं के लिए प्रेरणापुंज है। भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि पं. अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी दृष्टिकोण से देश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने सिद्धांत...