छपरा, दिसम्बर 29 -- छपरा, एक संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर सोमवार को फोरलेन स्थित भाजपा के प्रधान कार्यालय में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रर्दशनी में अटल जी से जुड़े स्मरण राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की । प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया ।अटल जी के जीवन पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया। प्रदर्शनी में पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े चित्र, कविताएं और विभिन्न समाचार पत्रों की कटिंग्स प्रदर्शित की गई थी । चित्रावली में परमाणु परीक्षण, संयुक्त राष्ट्र सभा में भाषण मंचों पर कवित...