लखनऊ, दिसम्बर 30 -- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के आशियाना स्थित विधायक आवास पर 'अटल जन्म शताब्दी समारोह' और एसआईआर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अटल जी के राष्ट्रवादी, मानवीय और दूरदर्शी विचारों से जन-जन को जोड़ने का संकल्प दोहराया गया। समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद और भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी उपस्थिति रहे। अतिथियों ने अटल जी के सुशासन, समावेशी विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित दृष्टिकोण को आज के भारत के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर प्रक्रिया के तहत सभी पात्र मतदाताओं के नाम शत प्रतिशत सुनिश्...