सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर बढेडी कोली पंचायत घर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि पूर्व पीएम भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने कारगिल जैसी लड़ाई लड़ दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत की ताकत का एहसास कराया तथा पोखरण प्रेक्षण कर विश्व में अपनी ताकत की पहचान कराई थी। उनके द्वारा संचालित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आज गांव-गांव में सडकें बनाई जा रही है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हरीश त्यागी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डाबर व अन्य वक्ताओं ने अटल जी के राजनीतिक जीवन, राष्ट्रवाद, सुशासन, परमाणु शक्ति परीक्षण, विकासवादी सोच व उनके दृढ़ नेतृत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वह राष्ट्र की प्रेर...