मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर विभन्न प्रतियोगिताएं होंगी। उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी पर महाविद्यालय व जनपद स्तर पर "सुशासन के महत्व" विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं उनकी कविताओें पर आधारित एकल काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 20 दिसंबर तक महाविद्यालय विश्वविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता एवं उनकी कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कराने के उपरांत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्रा के नाम को 20 दिसंबर तक प्रेषित किया जाएगा। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं की जनपद स्तरीय प्रतिय...