बोकारो, दिसम्बर 31 -- फुसरो/करगली, प्रतिनिधि। बेरमो के करगली महिला मंडप में आयोजित अटल स्मृति वर्ष सम्मेलन में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी के अलावा गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय और बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल मुख्य रूप से मौजूद थे। अमर बाउरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित इस सम्मेलन के माध्यम से हम उनके आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें। अटल जी के नेतृत्व में देश ने विकास और प्रगति के नए आयाम छुए। संचालन फुसरो नगर अध्यक्ष रमेश स्वर्णकार ने किया। रवीन्द्र पाण्डेय ने कहा कि अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित इस सम्मेलन के माध्यम से हम उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लें। अटल जी के आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरित...