कोडरमा, दिसम्बर 29 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी डोमचांच मंडल की ओर से रविवार को एचएमटी होटल में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के पूर्व सांसद सुनील सिंह, विधायक डॉ. नीरा यादव, भाजपा नेता प्रवीण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, प्रमुख सत्यनारायण यादव, नगर मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार, नीतेश चंद्रवंशी सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुनील सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अटल जी के अधूरे संकल्पों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और केंद्र से लेकर पंचायत स...