बदायूं, जनवरी 29 -- केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में पार्टी ने देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अटल जी की स्मृतियों को संरक्षित करना और उनकी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान के तहत 31 जनवरी 2025 तक सभी जिलों में उन व्यक्तियों को चिह्नित किया जाएगा, जिनके पास अटल जी से जुड़ी कोई स्मृति हो। इसमें किताबें, ऑटोग्राफ, अखबार की कतरनें, तस्वीरें, वीडियो और ऑडियो सामग्री शामिल हैं। भाजपा 15 फरवरी से 15 मार्च तक सभी जिलों में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन करेगी। अटल जी के ...