गाजीपुर, जनवरी 1 -- जखनियां, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को सिखड़ी स्थित एक कालेज में सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की सोच में सत्ता और विपक्ष दोनों की स्वीकार्यता थी और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों को भी सुलझाया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल के देखे गए सपनों का भारत निर्मित कर रहे हैं। उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, अटल आवासीय विद्यालय और श्रमिक बच्चों के लिए शिक्षा की योजनाओं का भी जिक्र किया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का विश्व में हिंदी भाषण और हिंदूत्व को मान्यता दिलाना उनके कार्यों की महानता है। सम्मेलन में देवव्रत चौबे के निधन पर दो मिनट का म...