मऊ, दिसम्बर 27 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी पर दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के जमीरा चौराडीह गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास एंव ऊर्जा मंत्री का विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से उन्होंने जन संवाद किया। कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने देश की राजनीति को नई दिशा दी और विकास की मजबूत नींव रखी। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि महान व्यक्तित्व अपने कृत्यों से महानता प्राप्त करते हैं। कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने राजनीति में राष्ट्र धर्म का जो संदेश दिया, वह सभी के लिए ...