देहरादून, दिसम्बर 25 -- Atal Bihari Vajpayee: 'जिंदगी एक फूल समान है, इसे पूरी ताकत से खिलाओ।' यह पंक्तियां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व को पूरी तरह बयान करती हैं। सरल स्वभाव वाले अटल जी ऐसे नेता थे, जिनके मित्र हर राजनीतिक दल में थे। आज पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस है। उत्तराखंड में अटल जी से जुड़ी कई यादें हैं। अटल जी जब भी देहरादून आते थे, एक खास नीले रंग के वेस्पा स्कूटर से घूमा करते थे। स्कूटर पर वो कभी देहरादून तो कभी मसूरी पहुंच जाया करते थे। देहरादून में भाजपा नेता नरेंद्र स्वरूप मित्तल अटल जी के करीबी मित्र थे। उनके साथ उन्होंने जिंदगी के कई यादगार पल बिताए। अपने छह साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल (1998 से 2004) के दौरान ही नहीं, बल्कि उससे पहले और बाद में भी वे इन दोनों शहरों में अक्...