जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव पर सुशासन दिवस का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की ओर से स्थानीय अरवल मोड़ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अटल जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं कैंडल जलाकर दीपोत्सव किया गया तथा इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने की। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रेरणादायी व्यक्तित्व, दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन सादगी, सुशासन और राष्ट्रसेवा का आदर्श उदाहरण है, जो आज भी कार्यकर्ताओं और देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। इ...