बिहारशरीफ, अगस्त 16 -- भाजपा के जिला कार्यालय में मनायी गयी पुण्यतिथि गयाजी में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम पर हुई चर्चा पार्टी की प्रचार गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना फोटो : बीजेपी-भाजपा के मेहनौर स्थित जिला कार्यालय में शनिवार को प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मंत्री डॉ. सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मेहनौर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनायी गयी। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बैठक में गयाजी में 22 अगस्त को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा पर भी चर्चा की गयी। सभा में नालंदा से हजारों लोगों के शामिल होने का संकल्प लिया गया। इसके बाद वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार, प्रदे...