अयोध्या, दिसम्बर 29 -- मवई,संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर रुदौली क्षेत्र के नरौली स्थित सत्यानामी विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को रन फॉर अटल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साह अनुशासन और देशभक्ति की भावना देखते ही बन रही थी। आयोजन स्थल देशभक्ति के नारों और खेल भावना से गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव रहे। प्रतियोगिता क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। दौड़ प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में केशराज ने प्रथम,सौरभ ने द्वितीय तथा धर्मवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में सुरेश जोशी ने प्रथम,श्रवण मौर्य ने द्वितीय और अमित ने तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रति...